गुरदासपुर: गुरदासपुर के गांव भंडवां से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था। जिसमें कुछ लोगों ने जेसीबी की मदद से एक गरीब परिवार का घर गिरा दिया था। इसके कारण छोटे-छोटे बच्चे और उनकी मां टूटे हुए घर के पास बैठे हुए और रोते हुए नजर आए थे।
जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई, तो अब प्रशासन ने घर गिराने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है और साथ ही कुछ समाज सेवी संस्थाएं उनकी मदद के लिए आगे आई हैं। इन्होंने ऐलान किया है कि जब तक उनका घर बनकर तैयार नहीं हो जाता, तब तक वे उनकी हर संभव मदद करेंगे।
यह भी बता दें कि जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, तो उस समय लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की थी। अब समाज सेवी संस्थाएं परिवार की मदद के लिए आगे आई हैं, जिनका परिवार द्वारा दिल से धन्यवाद किया गया है। साथ ही समाज सेवी संस्थाओं का कहना है कि जो भी लोग ऐसी हरकत करते हैं, उन्हें प्रशासन द्वारा सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।
View this post on Instagram
poor man’s house demolished in bone chilling cold