चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने राज्य के अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादलों को लेकर एक अहम नीतिगत फैसला लिया है। अब पंजाब में सरकारी मुलाजिमों और अधिकारियों के सामान्य तबादले साल में केवल एक निर्धारित अवधि के दौरान ही किए जाएंगे। पर्सनल विभाग द्वारा जारी किए गए नए आदेशों के अनुसार, यह तबादले प्रक्रिया अब हर साल 15 जुलाई से शुरू होकर 15 अगस्त तक चलेगी। इस तयशुदा अवधि के बाद आम तबादलों पर पूरी तरह से रोक रहेगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से सभी विभागों के प्रमुखों, डिवीजनल कमिश्नरों, जिलों के डिप्टी कमिश्नरों (डीसी) सहित सभी संबंधित हेड ऑफ डिपार्टमेंट को जारी कर दिए गए हैं।
बताया गया है कि तबादले विभाग द्वारा जारी की गई निर्धारित पॉलिसी के अनुसार ही होंगे। हालांकि, इस नीति से भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारियों के तबादले बाहर रखे गए हैं। सरकार अपनी सुविधानुसार इन अधिकारियों के तबादले किसी भी समय कर सकती है।
सरकार द्वारा कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादलों के लिए एक निश्चित समय-सीमा तय करने का मुख्य उद्देश्य विभागीय कामकाज को सुचारू बनाए रखना और यह सुनिश्चित करना है कि सरकारी कार्यों पर स्थानांतरण प्रक्रिया का नकारात्मक प्रभाव न पड़े। वैसे तो तबादलों के सामान्यतः कई प्रकार होते हैं, जिनमें रूटीन ट्रांसफर जो आमतौर पर कर्मचारी के 2-3 साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद किया जाता है; अनुरोध पर ट्रांसफर, जब कोई कर्मचारी व्यक्तिगत कारणों जैसे स्वास्थ्य या पारिवारिक स्थिति से स्थानांतरण चाहता है तो वह आवेदन कर सकता है; प्रशासनिक ट्रांसफर जो प्रशासनिक आवश्यकताओं या विभागीय कारणों से किए जाते हैं; और दंडात्मक ट्रांसफर जो किसी अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत भी स्थानांतरण किया जा सकता है, शामिल हैं।
कर्मचारी तबादले के लिए ऑफलाइन या संबंधित विभाग के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं। इन आवेदनों की समीक्षा विभागीय प्रमुख या संबंधित अधिकारी द्वारा की जाती है। यदि आवश्यक समझा जाता है, तो फाइल उच्च अधिकारियों जैसे डायरेक्टर, सेक्रेटरी या मंत्री की स्वीकृति के लिए भेजी जाती है। स्वीकृति मिलने के बाद तबादला आदेश जारी किया जाता है। पंजाब के कुछ विभागों में ऑनलाइन ट्रांसफर पोर्टल की सुविधा उपलब्ध है, जैसे कि पंजाब शिक्षा विभाग का ट्रांसफर पोर्टल और eHRMS (Electronic Human Resource Management System) सिस्टम। पंजाब पुलिस के लिए तबादलों की अपनी अलग प्रक्रिया है।
View this post on Instagram
Policy decision regarding transfer of government employees in Punjab