You are currently viewing जौहल अस्पताल में कर्मचारियों से मारपीट करने वाले को गिरफ्तार करेगी पुलिस, शिकायत के बाद केस दर्ज

जौहल अस्पताल में कर्मचारियों से मारपीट करने वाले को गिरफ्तार करेगी पुलिस, शिकायत के बाद केस दर्ज

जालंधर: जौहल अस्पताल में 5 जुलाई को पार्किंग में बाइक खड़ी करने को लेकर हुए झगड़े के मामले में आरोपी सुरजीत सिंह के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल अभी आरोपी की गिरफ्तारी बाकी है। पुलिस ने ये मामला अस्पताल के स. दिलबाग सिंह जौहल निवासी वजीर सिंह एनक्लेव रामामंडी के बयान पर दर्ज किया है।

उन्होंने अपने बयान में पुलिस को बताया कि 5 जुलाई को वे राउंड पर थे तो रिसेप्शन के पास झगड़ा होने लगा। बता दें कि आदमपुर में सड़क हादसे के दौरान एक व्यक्ति जख्मी हो गया था। उसी के परिजन अस्पताल में आए थे। यहां पर उक्त जख्मी व्यक्ति की मौत हो गई थी। इसी दौरान मरीज का एक परिजन आया था। उसने अपनी बाइक अस्पताल की पार्किंग में खड़ी की थी। जब वह अस्पताल पहुंचा तो विवाद हो गया था। उसने अस्पताल के कर्मचारियों से मारपीट की थी।

Police will arrest the person who assaulted the employees in Johal Hospital, a case will be registered on the complaint of the doctor