You are currently viewing पुलिस की बर्बरताः ठीक से मास्क नहीं पहनने पर ऑटो चालक को सड़क पर गिराकर बुरी तरह पीटा, बच्चा चिल्लाता रहा लेकिन पुलिस ने एक न सुनी..देखें कैमरे में कैद हुई ये Video

पुलिस की बर्बरताः ठीक से मास्क नहीं पहनने पर ऑटो चालक को सड़क पर गिराकर बुरी तरह पीटा, बच्चा चिल्लाता रहा लेकिन पुलिस ने एक न सुनी..देखें कैमरे में कैद हुई ये Video

इंदौर: कोरोना को लेकर मास्क पहनना अनिवार्य है लेकिन मध्य प्रदेश में दो पुलिसकर्मी कानूनी कार्रवाई की बजाय बर्बरता पर उतर आए। मामला इंदौर का है जहां ठीक तरीके से मास्क नहीं पहनने को लेकर एक ऑटो चालक को सड़क पर गिराकर बुरी तरह पीटा गया। दोनों पुलिसकर्मियों ने उसे लात और घूसों से बेरहमी से पीटा। पुलिस की बर्बरता का यह वीडियो वायरल हो गया है।

पिता से मिलने अस्पताल जा रहा था ऑटो ड्राइवर
35 वर्षीय ऑटो चालक कृष्णा केयेर अपने बीमार पिता से मिलने के लिए अस्पताल जा रहे थे। उन्होंने मास्क तो पहना था लेकिन यह नाक के नीचे आ गया था। यह देखकर दो पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका और उसे पुलिस थाने चलने को कहा।

ऑटो चालक ने जब इससे इनकार किया तो पुलिसकर्मियों ने वहीं उसकी पिटाई शुरू कर दी। सड़क पर खड़े किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों का नाम कमल प्रजापति और धर्मेंद्र जाट बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद इन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।

देखें Video-

Police vandalism: the auto driver was dropped on the road and beaten badly, the child kept screaming but the police did not hear one