जालंधर: जालंधर के भार्गव कैंप इलाके में आज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात ड्रग तस्कर तीन भाइयों के मकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई श्री कबीर मंदिर के पास की गई, जहां इन तीनों भाइयों का निवास था।
पुलिस के अनुसार, वरिंदर सिंह उर्फ मौला और उसके भाई रोहित और जतिंदर लंबे समय से नशा तस्करी के धंधे में लिप्त थे। कई बार चेतावनी देने के बावजूद वे इस अवैध कारोबार से बाज नहीं आ रहे थे। जिसके चलते सरकार के निर्देशानुसार पुलिस ने आज सुबह भार्गव कैंप में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया और फिर बुलडोजर की मदद से तीनों भाइयों के मकानों को जमींदोज कर दिया गया।
इस दौरान जालंधर सिटी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे ताकि किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके।
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, तीनों भाइयों में वरिंदर सिंह उर्फ मौला सबसे कुख्यात ड्रग तस्कर है और माना जाता है कि उसी की देखरेख में पूरा नशे का कारोबार चलता है। तीनों भाइयों के खिलाफ नशा तस्करी के लगभग आधा दर्जन मामले दर्ज हैं।
गौरतलब है कि इन आरोपियों को बीते लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिस ने एक किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। उस समय मौजूदा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी इस क्षेत्र में नशे के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। आज की कार्रवाई को नशे के खिलाफ पुलिस की एक बड़ी मुहिम के तौर पर देखा जा रहा है।
View this post on Instagram
Police today ran a bulldozer on the house of 3 drug smuggler brothers