जालंधर: कमिश्नरेट पुलिस के थाना न: 3 कि पुलिस पार्टी टीम ने लूटपाट व चोरी के मामलों में 3 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी गगनदीप सिंह शेखो ने बताया की रेलवे रोड चमनलाल एडं संजय नाम की दुकान से अज्ञात व्यक्ति चोरी की वारदात को अंजाम देकर फ़रार हो गए, जिसके बाद उनकी टीम ने मुक़दमा दर्ज कर जांच के दौरान 3 युवकों को गिरफ़्तार किया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने चोरी और लूटपाट के मामलों में 3 आरोपियों को गिरफ़्तार कर उनके क़ब्जे से 3 मोटरसाइकिल,4 साइकिल,2 एलसीडी और अन्य सामान बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों कि पहचान जोन कुमार उर्फ़ जानी निवासी माडल हाउस, राजेश कुमार उर्फ़ देशी और अमनदीप सिंह उर्फ मोनू निवासी रामेश्वर कॉलोनी के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड दौरान ख़ुलासा हुआ कि यह गिरोह कई इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
Police station 3 arrested 3 accused in robbery and theft cases, recovered 3 bikes, 4 cycles, 2 LCD and other items