You are currently viewing मीडियाकर्मी कोरोना Positive मिलने से कैंट के इस इलाके को पुलिस ने किया सील, पूरा परिवार क्वारंटाइन. लोगों में बढ़ा खौफ

मीडियाकर्मी कोरोना Positive मिलने से कैंट के इस इलाके को पुलिस ने किया सील, पूरा परिवार क्वारंटाइन. लोगों में बढ़ा खौफ

जालंधर (एचएस चावला/बसंत): जालंधर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहर में वीरवार देर रात मखदूमपुरा के साथ धोबी मोहल्ले और कैंट क्षेत्र से दो मामले सामने आए थे। कैंट क्षेत्र में मिले अखबार से जुड़े पीड़ित की पहचान 39 वर्षीय अशोक कुमार के रूप में हुई जो कैंट मोहल्ला नंबर चार का निवासी है। जानकारी देते हुए एसएचओ रामपाल ने बताया कि यहां कोरोना का पहला मामला सामने आया है। मीडियाकर्मी पॉजिटिव मिलने के बाद सुरक्षा के मद्देनजर इलाके को सील कर दिया गया है। हमारे साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद है जिन्होंने उक्त मरीज के परिवार को क्वारंटाइन कर दिया है। उन्होंने बताया कि सेहत विभाग की टीम अब अशोक के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान करने में जुट गई है। इलाके में कोरोना संक्रमित मिलने से लोगों में खौफ बढ़ गया है।