You are currently viewing ब्रिटिश PM ऋषि सुनक को पुलिस ने लगाया 100 पाउंड का जुर्माना, जानें क्या है पूरा मामला

ब्रिटिश PM ऋषि सुनक को पुलिस ने लगाया 100 पाउंड का जुर्माना, जानें क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पर सीट बेल्ट नहीं पहनने पर पुलिस ने जुर्माना लगाया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाते समय चलती कार में पिछली सीट पर बैठकर सीट बेल्ट नहीं पहन रखा था। हालांकि, इसके लिए उन्होंने माफी मांगी थी लेकिन लंकाशायर पुलिस ने उन पर जुर्माना लगा दिया। पुलिस ने कहा कि उसने लंदन के एक 42 वर्षीय व्यक्ति को सीट बेल्ट नहीं पहनने पर निश्चित दंड की सशर्त पेशकश के साथ नोटिस जारी किया था। ब्रिटेन में सीट बेल्ट नहीं पहनने पर 100 पाउंड का जुर्माना निर्धारित है।

लंकाशायर पुलिस ने कहा कि उसे मामले के बारे में बृहस्पतिवार को पता चला जब सुनक ने उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड में गाड़ी चलाते वक्त एक वीडियो बनाने के लिए अपनी सीट बेल्ट हटाने के वास्ते माफी मांगी। अगर वह पुलिस द्वारा दोषी पाए जाते हैं तो उन पर 100 ब्रिटिश पाउंड का जुर्माना लगाया जा सकता है। सुनक के ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ (प्रधानमंत्री कार्यालय) के प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने केवल थोड़ी देर के लिए अपनी सीट बेल्ट हटाई थी और वह स्वीकार करते हैं कि उनसे गलती हुई है।

ब्रिटेन में कार में ‘सीट बेल्ट’ न लगाने पर 100 पाउंड का तत्काल जुर्माना है। अगर मामला अदालत में जाता है तो यह जुर्माना बढ़कर 500 पाउंड हो जाता है। वैध चिकित्सा कारणों के चलते ‘सीट बेल्ट’ लगाने में कई बार छूट दी जाती है।

Police fined British PM Rishi Sunak 100 pounds know what is the whole matter