You are currently viewing पंजाब में हथियार बरामदगी के दौरान पुलिस मुठभेड़, रिवॉल्वर छीनने की कोशिश में लुटेरे के पैर में लगी गोली, SHO भी घायल

पंजाब में हथियार बरामदगी के दौरान पुलिस मुठभेड़, रिवॉल्वर छीनने की कोशिश में लुटेरे के पैर में लगी गोली, SHO भी घायल

समराला/खन्ना: समराला में मंगलवार तड़के करीब 3 बजे पुलिस और डकैती के आरोपियों के बीच उस समय मुठभेड़ हो गई, जब पुलिस टीम लूट की वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद करने के लिए आरोपियों को लेकर गई थी। समराला बाईपास पर गांव बोंडली के पास एक बंद पड़े ईंट भट्ठे के नजदीक हुई इस घटना में, आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर रिवॉल्वर छीनने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई और हाथापाई के दौरान चली गोली एक आरोपी सतनाम सिंह के पैर में लगी, जबकि इस झड़प में समराला थाने के प्रभारी (SHO) पवित्तर सिंह भी घायल हो गए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) खन्ना, डॉ. ज्योति यादव और एसपी (डी) पवनजीत सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद जानकारी दी। एसपी पवनजीत सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले समराला के गांव दयालपुरा के पास मोटरसाइकिल सवार दो लुटेरों ने तीन प्रवासी मजदूरों पर गोलियां चलाकर उनकी मोटरसाइकिल छीन ली थी। इस हमले में एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे दो गोलियां लगी थीं और उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया था।

एसएसपी खन्ना ने मामले की जांच के लिए विशेष टीमें गठित की थीं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 19-20 साल की उम्र के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें से एक सोहाना और दूसरा अमृतसर का रहने वाला है। मंगलवार तड़के करीब 3 बजे, SHO पवित्तर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम आरोपियों को लेकर वारदात में इस्तेमाल रिवॉल्वर की बरामदगी के लिए गांव बोंडली के पास बंद पड़े ईंट भट्ठे पर पहुंची।

पुलिस के अनुसार, जैसे ही रिवॉल्वर बरामद किया गया, आरोपियों ने चालाकी से SHO पवित्तर सिंह से उनका सर्विस रिवॉल्वर (या बरामद रिवॉल्वर) छीनने की कोशिश की और पुलिस टीम के साथ हाथापाई शुरू कर दी। इसी दौरान हुई मुठभेड़ में गोली चली जो आरोपी सतनाम सिंह के पैर में लगी। हाथापाई में SHO पवित्तर सिंह को भी चोटें आईं।

घटना के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायल आरोपी सतनाम सिंह व घायल SHO पवित्तर सिंह को इलाज के लिए सिविल अस्पताल समराला में भर्ती कराया गया। एसपी पवनजीत सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वारदात के समय आरोपी गांजे के नशे में थे और कथित तौर पर निहंगों के संरक्षण में काम कर रहे थे। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।

Police encounter during arms recovery in Punjab