You are currently viewing शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने पकड़ी ‘एंडेवर’ गाड़ी, चेकिंग के दौरान मिले नोटों के ढेर; 1.77 करोड़ समेत 2 गिरफ्तार

शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने पकड़ी ‘एंडेवर’ गाड़ी, चेकिंग के दौरान मिले नोटों के ढेर; 1.77 करोड़ समेत 2 गिरफ्तार

चंडीगढ़: पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर एंडेवर कार में करोड़ों रुपये ले जा रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। शंभू थाना प्रभारी अमनपाल सिंह विरक और पुलिस पार्टी ने कल देर शाम नाकाबंदी के दौरान यह बरामदगी की। पैसों की गिनती करने पर कार से 1 करोड़ 77 लाख 17000 रुपये की रकम बरामद हुई।

शंभू पुलिस स्टेशन के SHO अमन पाल सिंह ने बताया कि SSP के निर्देश पर विशेष नाकाबंदी की गई है। अंबाला से राजपुरा रोड पर गांव मेहताबगढ़ के पास एक चंडीगढ़ नंबर की फोर्ड एंडेवर कार को चेकिंग के लिए रोका गया और गाड़ी की जांच कर ड्राइवर उसके साथी के खिलाफ उचित कार्रवाई की गई।

कार चालक ने अपनी पहचान गुरप्रीत सिंह निवासी गांव सलानी अमरोहा जिला फतेहगढ़ साहिब और उसके साथ बैठे व्यक्ति ने अपनी पहचान बलदेव सिंह निवासी गांव जसरा गोबिंदगढ़ जिला फतेहगढ़ साहिब बताई। आयकर अधिकारियों की एक टीम ने नकदी जब्त कर ली और कार में सवार दो लोगों को छोड़ दिया। दोनों को सोमवार को पैसों के संबंध में जरूरी दस्तावेज और सबूत लाने को कहा गया है।

Police caught ‘Endeavor’ car at Shambhu border