You are currently viewing इस पंजाबी सिंगर को दिल्ली एयरपोर्ट से पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

इस पंजाबी सिंगर को दिल्ली एयरपोर्ट से पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

जालंधर: दिल्ली पुलिस ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से पंजाबी सिंगर फतेहजीत सिंह को गिरफ्तार किया है। सिंगर पर अमेरिका भेजने के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप है। पुलिस के अनुसार, फतेहजीत सिंह डंकी रूट के माध्यम से लोगों को अमेरिका भेजने का काम करता था।

फतेहजीत सिंह की पहचान जालंधर से संबंध रखने वाले पंजाबी सिंगर के रूप में हुई है। वह चार साल पहले अपने गाने “सुरमा” को लेकर चर्चा में आए थे, और हाल ही में उनका नया ट्रैक “परांदा” रिलीज हुआ था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के साथी सुल्तान सिंह, जो लोगों को अमेरिका भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करता था, के संपर्क में था। डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि फतेहजीत सिंह ने एक पीड़ित से अमेरिका भेजने के एवज में 50 लाख रुपए की मांग की थी। आरोपी ने कागजातों का इंतजाम करने के बदले में यह राशि मांगी थी।

सिंगर ने 4 लाख रुपए का कमीशन लिया और एडवांस में 10 लाख रुपए सुल्तान सिंह को दिए थे। अमेरिका भेजने के प्रयास में आरोपी ने कई बार विफलता का सामना किया और अंततः कजाकिस्तान से डिपोर्ट कर दिया गया।

दिल्ली पुलिस अब फतेहजीत सिंह के बैंक अकाउंट की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह किसी अन्य धोखाधड़ी के मामलों में भी शामिल था या नहीं।

Police arrested this Punjabi singer from Delhi airport, know the whole matter