You are currently viewing जालंधर में भाजपा नेता प्रदीप खुल्लर ने किया अदालत में सरेंडर, कोर्ट ने भेजा जेल, मिंटी कौर से जुड़ा है मामला

जालंधर में भाजपा नेता प्रदीप खुल्लर ने किया अदालत में सरेंडर, कोर्ट ने भेजा जेल, मिंटी कौर से जुड़ा है मामला

जालंधर: जालंधर में भाजपा नेता प्रदीप खुल्लर ने आज कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। प्रदीप खुल्लर पर आरोप है कि उसने अदालती आदेशों की परवाह नहीं की और अदालत में पेश नहीं हुआ था। जानकारी के अनुसार, मिंटी कौर-आशु सांपला विवाद में भाजपा नेता प्रदीप खुल्लर ने मिंटी कौर पर कुछ अभद्र टिप्पणियां की थीं। पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया था लेकिन केस हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस बनती कार्रवाई न कर सकी। जिसके बाद इंसाफ पाने के लिए मिंटी कौर ने अदालत में याचिका दायर कर दी थी। अदालत में पेश न होने के कारण कुछ दिन पहले उसे भगौड़ा करार दिया गया। आज प्रदीप खुल्लर ने सरेंडर कर दिया। कोर्ट में खुल्लर को 27 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Police arrested BJP leader Pradeep Khullar in Jalandhar