You are currently viewing 3 मई तक बढ़ा लॉक डाउन. अब करने होंगे यह 7 जरूरी काम. PM मोदी ने माँगा सहयोग. नीचे पढ़ें पूरी न्यूज़

3 मई तक बढ़ा लॉक डाउन. अब करने होंगे यह 7 जरूरी काम. PM मोदी ने माँगा सहयोग. नीचे पढ़ें पूरी न्यूज़

अमन बग्गा

दिल्ली ( PLN) देश में बढ़ रहे कोरोना के मामले को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक आगे बढ़ाया गया है. आज प्रधान मंत्री मोदी ने देश को सुबह 10 बजे संबोधित किया और बताया कि इस समय lockdown को आगे बढ़ाना जरुरी हैं. दुनिया के मुकाबले देश की स्थिति मजबूत है पर फिर भी COVID 19 के खतरे को देखते हुए इस समय 3 मई तक lockdown बढ़ा दिया गया है.

◆इन 7 बातों पर माँगा देशवासियों का सहयोग◆ ये न्यूज़ अन्य लोगों तक पहुंचाए ताकि सभी इन 7 बातों का कर सकें पालन

पहली बात– अपने घऱ के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। खासकर ऐसे व्यक्ति जिन्हें पुरानी बीमारी हो, उनकी हमें एक्स्ट्रा केयर करनी है। उन्हें कोरोना से बहुत बचाकर रखना है।

दूसरी बात– लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा का पूरी तरह पालन करें। घर में बने फेस कवर या मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें।

तीसरी बात– अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा जो निर्देश दिए गए हैं, उनका पालन करें। गर्म पानी है, काढ़ा है, इनका निरंतर सेवन करें।

चौथी बात– कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने में मदद करने के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप जरूर डाउनलोड करें। दूसरों को भी इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करें।

पांचवीं बात– जितना हो सके, उतना गरीब परिवार की देखरेख करें। उनके भोजन की जरूरत पूरी करें।

छठी बात– आप अपने व्यवसाय, अपने उद्योग में अपने साथ काम करने वाले लोगों के प्रति संवेदना रखें। किसी को नौकरी से न निकालें।

सातवीं बात– देश के कोरोना युद्धाओं हमारे डॉक्टर, नर्सेज, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी…ऐसे सभी लोगों को हम सम्मान करें। आदरपूर्वक उनका गौरव करें।

    सुनें पूरा भाषण – video देखें –

वयं राष्ट्रे जागृयाम!
(हम राष्ट्र को जीवंत ओर जाग्रत बनाए रखेंगे)