नई दिल्ली: कांग्रेस ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार में छोटी बच्ची का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और कहा कि इस पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) को कार्रवाई करनी चाहिए तथा भारतीय चुनाव आयोग (ECI) को इसका संज्ञान लेना चाहिए।
कांग्रेस के कुछ नेताओं ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के उस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए निशाना साधा जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक बच्ची का वीडियो शेयर किया है। इस ट्वीट ने प्रधान ने कहा कि देश का बच्चा बच्चा जनता है कि देश प्रधानमंत्री जी के हाथ में ही सुरक्षित है, केवल मोदी जी ही सबका ख़्याल रख सकते हैं। सुनिए गुजरात की यह नन्हीं बेटी क्या संदेश दे रही है।
इस पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा छोटे बच्चे का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए किया जा रहा है। यह क़ानून का खुला उल्लंघन है। उन्होंने सवाल किया कि चुनाव आयोग कहां है ? राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) कहां है?
देखें VIDEO-
कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि यह होता है बच्चों का इस्तेमाल राजनीति में – प्रधानमंत्री मोदी छोटी बच्ची का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए कर रहे हैं। एनसीपीसीआर के (प्रमुख) प्रियंक कानूनगो कुम्भकर्ण की नींद सो रहे हैं क्या? अब नहीं लिखेंगे चुनाव आयोग को खर्रे? उन्होंने कहा की निर्वाचन आयोग को स्वतः संज्ञान लेना चाहिए।
PM Modi using child for campaigning in Gujarat, Congress demands action from EC