नई दिल्ली: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) की 19वीं किस्त जल्द ही जारी होने वाली है, लेकिन कई किसानों को इसका लाभ नहीं मिल पाएगा। सरकार ने योजना के तहत कुछ ज़रूरी नियम लागू किए हैं, जिनका पालन नहीं करने वाले किसानों को 2,000 रुपये की किस्त से वंचित रहना पड़ सकता है।
19वीं किस्त पाने के लिए ये ज़रूरी काम-
• आधार-बैंक लिंक: किसानों का आधार कार्ड उनके बैंक खाते से लिंक होना चाहिए। अगर यह नहीं हुआ है तो नजदीकी बैंक शाखा में जाकर लिंकिंग करवा लें।
• eKYC: योजना का लाभ लेने के लिए eKYC करवाना अनिवार्य है। यह PM-Kisan पोर्टल पर ऑनलाइन या कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर किया जा सकता है।
• भूलेख सत्यापन: किसानों को अपने ज़मीन के रिकॉर्ड (Bhulekh) का सत्यापन स्थानीय राजस्व विभाग से करवाना होगा।
• जानकारी अपडेट: PM-Kisan पोर्टल पर अपना खाता विवरण चेक करें और कोई भी ग़लती होने पर उसे सही कर लें।
सरकार फर्जी लाभार्थियों को रोकने के लिए डेटा का सत्यापन भी कर रही है। जिन किसानों ने ये ज़रूरी काम नहीं किए हैं, उनका नाम लाभार्थी सूची से हटाया जा सकता है। यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि PM-Kisan योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं।
PM Kisan Yojana: It is very important to do this work, otherwise your 19th installment may be stopped