You are currently viewing HMV में इंस्टाल की गई प्लास्टिक बॉटल क्रशर मशीन

HMV में इंस्टाल की गई प्लास्टिक बॉटल क्रशर मशीन

जालंधर (अमन बग्गा): स्वच्छ भारत अभियान की ओर एक और कदम बढ़ाते हुए हंस राज महिला महाविद्यालय में नगर निगम जालंधर के सहयोग से प्लास्टिक बॉटल क्रशर मशीन इंस्टाल की गई। यह शहर में अपनी तरह का पहला प्रोजेक्ट है। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी ने कहा कि यह क्रशर प्लास्टिक वेस्ट को दोबारा प्रयोग करने में सहायक होगा। इससे वेस्ट प्रबंधन प्रभावी रूप से होगा।

पानी की बोतलें क्रश होने से यह सुनिश्चित हो जाएगा कि प्लास्टिक बोतल का प्रयोग उसकी शैल्फ लाइफ से अधिक नहीं हो पाएगा। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी ने नगर निगम कमिश्नर श्री करनेश शर्मा का इस संयुक्त प्रयास के लिए धन्यवाद किया तथा कहा कि इस प्रकार के कदम ससटेनेबल डिवेल्पमेंट में सहायक सिद्ध होंगे। उन्होंने अंतरिम टीम लीडर श्री सुरजीत के प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने बताया कि यह मशीन प्रतिदिन लगभग 2000 बोतलों को क्रश तथा स्टोर करने में सक्षम है।