अमरेली: गुजरात के अमरेली जिले के एक रिहायशी इलाके में एक छोटा विमान क्रैश हो गया। इस हादसे में विमान में सवार 19 वर्षीय ट्रेनी पायलट की मौके पर ही मौत हो गई। विमान गिरने के बाद एक ज़ोरदार धमाके के साथ उसमें आग लग गई, जिससे आसपास रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल बन गया।
यह दुर्घटना अमरेली शहर के गिरिया रोड पर स्थित एक रिहायशी क्षेत्र में हुई। स्थानीय चश्मदीदों के अनुसार, जैसे ही विमान नीचे गिरा, उसमें एक तेज़ धमाका हुआ और देखते ही देखते पूरे विमान को आग की लपटों ने घेर लिया। आग की लपटों में घिरे विमान को देखकर लोग डर के मारे भागने लगे।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, प्रशासन के अधिकारी और दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। अमरेली के कलेक्टर अजय दहिया, एसपी संजय खरात और अन्य अधिकारी बचाव कार्य की निगरानी के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। दमकलकर्मियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया। आग बुझने के बाद, आग की चपेट में आए विमान के मलबे से पायलट को निकालने का प्रयास किया गया।
अधिकारियों के मुताबिक, हादसे में जान गंवाने वाला पायलट 19 वर्षीय अनिकेत महाजन था। बताया गया है कि यह विमान अमरेली में संचालित एक निजी कंपनी के पायलट ट्रेनिंग सेंटर का था। अनिकेत इसी सेंटर से प्रशिक्षण ले रहा था। दुर्घटना के समय विमान में केवल वही अकेला सवार था।
अमरेली के एसपी संजय खरात ने पुष्टि की कि हादसे के बाद विमान में आग लग गई, जिससे ट्रेनी पायलट अनिकेत महाजन की मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि विमान में एक ही व्यक्ति सवार था। ज़िला कलेक्टर अजय दहिया ने जानकारी दी कि एयरक्राफ्ट में सिर्फ एक ट्रेनी था और वह अकेले ही उड़ान भर रहा था, जिसके लिए उसने अनुमति ली थी। कलेक्टर के अनुसार, क्रैश होने से पहले विमान एक पेड़ से भी टकराया। उन्होंने यह भी बताया कि यह राहत की बात रही कि विमान किसी रिहायशी इमारत या घर से नहीं टकराया, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था।
हादसे के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। जांचकर्ता इस बात की पड़ताल कर रहे हैं कि क्या यह किसी तकनीकी खराबी का नतीजा था या कोई और वजह थी। पुलिस और संबंधित नागरिक उड्डयन प्राधिकरण मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं।
View this post on Instagram
plane-crashes-in-a-residential-area-fire-breaks-out-after-explosion