You are currently viewing भारतीयों के खिलाफ ट्रंप का एक्शन शुरू, अवैध प्रवासियों को लेकर विमान इंडिया के लिए रवाना

भारतीयों के खिलाफ ट्रंप का एक्शन शुरू, अवैध प्रवासियों को लेकर विमान इंडिया के लिए रवाना

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने चुनावी वादे के अनुरूप अवैध प्रवास के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में सोमवार को अमेरिका से अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर एक सैन्य विमान भारत के लिए रवाना हुआ। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, अमेरिकी वायुसेना का C-17 परिवहन विमान इन प्रवासियों को लेकर भारत के लिए उड़ान भर चुका है। हालांकि, विमान में सवार यात्रियों की संख्या और विमान के उड़ान भरने का सटीक समय अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

गौरतलब है कि ट्रम्प ने अमेरिका के इतिहास का सबसे बड़ा निर्वासन अभियान शुरू करने का वादा किया था। इसी के तहत इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इन्फोर्समेंट (ICE) ने 15 लाख अवैध प्रवासियों की एक सूची तैयार की है, जिसमें 18,000 भारतीय भी शामिल हैं।

ट्रम्प के सत्ता संभालने के बाद से अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी देखी गई है। पिछले 11 दिनों में ही 25 हजार से अधिक अवैध प्रवासी हिरासत में लिए गए हैं। ट्रम्प की आइस टीम ने 12 राज्यों में बड़े पैमाने पर छापेमारी की है। रिपोर्टों के मुताबिक, इन छापेमारियों में ज्यादातर रिपब्लिकन राज्यों में हुई हैं और इनमें 1700 अवैध भारतीय प्रवासियों को हिरासत में लिया गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

plane carrying Indians leaves for India