जालंधर (अमन बग्गा): ‘‘भौतिक विज्ञानी तीक्ष्ण और महत्वकांक्षी होते हैं जिनका उद्देश्य समकालीन जीवन में भौतिकी के महत्व को पहचानना एवं ब्रह्मांड के सभी भौतिक पहलुओं को समझना और मौलिक सिद्धांतों का वर्णन करना है।’’ हंसराज महिला महाविद्यालय के परिसर में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी के प्रोत्साहनात्मक मार्गदर्शन अधीन भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा फिजिक्स एक्सपो-2020 का आयोजन इंडियन एसोशिएशन ऑफ फिजिक्स टीचर्स (आईएपीटी-आरसी-2) के सौजन्य से आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य नवीन तकनीकों के माध्यम से विज्ञान के प्रति अपने जनून को प्रदर्शित करने के लिए युवा छात्राओं का मंच प्रदान करने की पहल रहा।
समारोह का शुभारंभ मंगल तिलक कर सर्वमंगल कामना हेतु ज्ञान की ज्योति प्रज्जवलित कर किया गया। तत्पश्चात् सभागृह में उपस्थितजनों ने डीएवी गान में प्रतिभागिता की। इस अवसर पर मुख्यातिथि स्वरूप श्री जसविंदर सिंह (राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित) एवं डॉ. श्री मेजर सिंह (प्रेजीडेंट आईएपीटी) का स्वागत प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी ने प्लांटर भेंट कर किया। कोआर्डिनेटर श्रीमती मीनाक्षी स्याल (संयोजिका – आईएपीटीसी) ने फिजिक्स एक्सपो-2020 प्रतियोगिता के विषय में विस्तृत जानकारी दी एवं छात्राओं के कार्यों की सराहना करते हुए उनके मनोबल को बढ़ाने हेतु उनकी प्रतिभा को मंच प्रदान किया ताकि वे रचनात्मक कार्यों में प्रतिभागिता करते रहें।
प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी ने अपने संबोधन में युवा प्रतिभागियों और गणमान्य अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया एवं कार्यक्रम की संयोजिका एवं उनकी टीम को इस समारोह को सफलतापूर्वक आयोजित करने पर बधाई दी एवं विज्ञान के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि विज्ञान का जुनून सभी वैज्ञानिक तर्कों का अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि विज्ञान हमारी बौद्धिक क्षमता को प्रदर्शित करता है तथा छात्राओं के मानसिक विकास में सहायक होता है एवं युवाओं की वैज्ञानिक सोच देश को नई दिशा प्रदान करती है। मुख्यातिथि डा. मेजर सिंह (प्रेजीडेंट आईएपीटी)ने कहा कि विज्ञान का विकास हमारे देश के गौरव और शान का प्रतीक है जो छात्राओं का सर्वांगीण विकास करते हैं। अंत में उन्होंने छात्राओं के रचनात्मक कार्यों की तहे दिल से प्रशंसा की। इस अवसर पर स्थायी पदार्थ के लिए विज्ञान विषय पर स्टील एवं वर्किंग, साइंस माडल, भौतिक विज्ञान का दैनिक जीवन में प्रयोग से संबंधित क्विज, भौतिक विज्ञान का दैनिक जीवन में महत्व विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एवं समाज में भौतिक विज्ञान की महत्ता से संबंधित विषय पर निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
निर्णायक मंडल की भूमिका श्रीमती नेहा (के.आर.एम.डी.ए.वी. कालेज नकोदर), श्री राकेश शर्मा (साईं दास स्कूल, जालंधर), श्री आशीष कुमार (पुलिस डीएवी स्कूल जालंधर), डा. कोमल सैनी (जी.टी.बी. खालसा कालेज दसूहा), श्रीमती केजिया (के.एम.वी कालेज, जालंधर) ने निभाते हुए क्विज प्रतियोगिता में कॉलीजिएट श्रेणी में प्रथम स्थान पर पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल जालंधर, ट्रिनिटी कॉलीजिएट द्वितीय, दयानंद माडल स्कूल, माडल टाऊन ने तृतीय स्थान हासिल किया। कालेज श्रेणी में प्रथम स्थान गर्वमेंट कालेज आफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च जगराओ, द्वितीय डीएवी कालेज जालंधर एवं केएमवी कालेज जालंधर तृतीय स्थान पर रहे। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के अन्तर्गत कालीजिएट श्रेणी में प्रथम स्थान डीआरबी,डीएवी सैनिटरी पब्लिक स्कूल, फिल्लौर, द्वितीय एचएमवी कालीजिएट, जालंधर एवं तृतीय सैनिक स्कूल कपूरथला ने प्राप्त किया। कालेज श्रेणी में जीटीबी खालसा कालेज फार वुमैन ने प्रथम, एस गर्वमैंट कालेज आफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च जगराओं ने द्वितीय एवं एचएमवी कालेज ने तृतीय स्थान हासिल किया एवं सांत्वना पुरस्कार एस गर्वमेंट कालेज आफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च जगराओं ने प्राप्त किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में कालीजिएट श्रेणी में प्रथम पुरस्कार सैनिक स्कूल कपूरथला ने, द्वितीय आनंत पब्लिक सी.सै. स्कूल कपूरथला एवं डी.आर.वी डीएवी सैनिटरी फिल्लौर एवं तृतीय पुरस्कार डीएवी सैनिटरी कालीजिएट सी.सै.स्कूल फिल्लौर ने प्राप्त किया। कालेज श्रेणी में प्रथम पुरस्कार एस गर्वमेंट कालेज आफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च जगराओं, द्वितीय जीटीबी कालेज दसूहा एवं तृतीय पुरस्कार एनजेएचएस कपूरथला ने प्राप्त किया। माडल मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल, द्वितीय डीसी माडल इंटरनेशनल स्कूल, तृतीय साईं दास ए.एस.सी.सै. स्कूल जालंधर ने प्राप्त किया व सांत्वना पुरस्कार दयानंद माडल स्कूल ने प्राप्त किया। कालेज श्रेणी में प्रथम पुरस्कार एचएमवी जालंधर, द्वितीय एस गर्वमेंट कालेज आफ साइंस एंड रिसर्च जगराओं एवं तृतीय पुरस्कार केआरएमडीएवी कालेज ने प्राप्त किया। इस अवसर पर श्री जसविंदर सिह (राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित) ने छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि एवं जागरूकता को जगाने हेतु अपने प्रयोगों के माध्यम से एवं विज्ञान का गणित के साथ संबंध विषय पर ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान की। मंच का संचालन श्रीमती अंजना भाटिया ने सफलतापूर्वक किया। इस मौके पर कुल 235 छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभागिता की। धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती सलोनी शर्मा ने ज्ञापित किया। समागम का समापन राष्ट्र गान से किया गया।