You are currently viewing कपूरथला में फोटोग्राफर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, लोहड़ी के मौके पर फंक्शन कवर करने गया था युवक

कपूरथला में फोटोग्राफर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, लोहड़ी के मौके पर फंक्शन कवर करने गया था युवक

कपूरथला: कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी सब-डिवीजन के रहने वाले 20 वर्षीय युवा फोटोग्राफर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की खबर मिली है। युवक 13 जनवरी को लोहड़ी के एक समारोह में काम के लिए गया था, लेकिन वापस लौटते समय देर रात उसका मोबाइल बंद हो गया और वह लापता हो गया, जिसके बाद उसके परिवार के सदस्यों ने उसकी काफी तलाश की और प्रशासन को भी सूचित किया।

जब युवक के बारे में कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी और उसके बाद उन्हें पता चला कि उक्त युवक को गंभीर रूप से घायल अवस्था में कपूरथला सुल्तानपुर रोड पर गाँव शेखूपुर के पास से सरकारी एम्बुलेंस में इलाज के लिए भेजा गया है, जहाँ उसकी मौत हो गई। लेकिन उसके परिवार का आरोप है कि मृतक तिक्षित के साथ कोई सड़क हादसा नहीं हुआ और उसकी लाश की हालत देखकर लगता है कि उसके साथ कोई घटना हुई है।

उन्होंने सरकारी अस्पताल पर भी लापरवाही का आरोप लगाया जिसने 13 जनवरी से 15 जनवरी तक परिवार को सूचित करना भी उचित नहीं समझा। दूसरी ओर थाना सिटी कपूरथला की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उनके मुताबिक घटना की जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

Photographer dies under suspicious circumstances in Kapurthala