You are currently viewing फगवाड़ा में मकान की छत पर जोरदार धमाके से पूरे इलाके में सनसनी, 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल; पोटाश पीसते समय हादसे की आशंका

फगवाड़ा में मकान की छत पर जोरदार धमाके से पूरे इलाके में सनसनी, 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल; पोटाश पीसते समय हादसे की आशंका

फगवाड़ा: शहर के शाम नगर स्थित शिवपुरी में एक मकान की छत पर हुए जोरदार धमाके ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। इस घटना में दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। प्राथमिक जांच के अनुसार, धमाका पोटाश के कारण हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। गंभीर हालत को देखते हुए बच्चों को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया है।

थाना सिटी फगवाड़ा के एसएचओ अमनदीप नाहर ने बताया कि घटनास्थल से लोहे की रॉड से चलने वाले बम की सामग्री, पोटाश और अन्य संदिग्ध सामान बरामद हुआ है। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि बच्चे पोटाश को पीस रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस का मानना है कि बच्चे लोहे की रॉड से पोटाश को पीस रहे थे, इसी दौरान किसी कारणवश धमाका हो गया।

घटना में घायल हुए दोनों बच्चों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है और जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

A loud explosion on the roof of a house in Phagwara caused a sensation in the entire area, 2 children seriously injured; Fear of accident while grinding potash, Police foiled the suspicion, 5 accused were arrested red handed from the spot