You are currently viewing पंजाब में पेट्रोल पंप कर्मचारी की चमकी किसम्त, 200 रुपए से जीता 90 हजार का इनाम

पंजाब में पेट्रोल पंप कर्मचारी की चमकी किसम्त, 200 रुपए से जीता 90 हजार का इनाम

फाजिल्का: फाजिल्का में एक पेट्रोल पंप कर्मचारी की किस्मत उस समय पलट गई जब 200 रुपये के एक रंग लगे नोट ने उन्हें 90 हजार रुपये की लॉटरी दिला दी। रमेश सिंह नामक इस कर्मचारी ने बताया कि उन्हें एक ग्राहक से पेट्रोल भरने के बाद यह नोट मिला था। आमतौर पर ऐसे नोट को कोई लेना नहीं चाहता, लेकिन रमेश ने इसे रूपचंद लॉटरी सेंटर पर ले जाकर बदलने की बजाय उसी से एक लॉटरी टिकट खरीदने का फैसला किया।

यह फैसला रमेश के लिए बेहद फायदेमंद साबित हुआ। उनके द्वारा खरीदे गए टिकट पर 90 हजार रुपये का इनाम निकला। रमेश ने बताया कि उन पर लगभग 50-60 हजार रुपये का कर्ज था, जो इस लॉटरी की रकम से पूरी तरह चुकता हो गया। उनके अनुसार, यह लॉटरी उनके लिए एक वरदान साबित हुई है।

रूपचंद लॉटरी सेंटर के संचालक बॉबी ने बताया कि रमेश सिंह का यह साहसिक निर्णय उनके लिए बेहद भाग्यशाली रहा। एक रंग लगे नोट से लॉटरी टिकट खरीदने का उनका विचार न केवल उनकी आर्थिक परेशानियों को दूर कर गया, बल्कि उनके जीवन को भी एक नई दिशा दे गया। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि किस्मत कब और कैसे बदल जाए, कोई नहीं जानता।

Petrol pump employee’s luck shines in Punjab