You are currently viewing Good News: महीने के पहले दिन कम हुए पेट्रोल-डीजल के रेट, जानें नए दाम के बारे में

Good News: महीने के पहले दिन कम हुए पेट्रोल-डीजल के रेट, जानें नए दाम के बारे में

नई दिल्ली: महीने की शुरुआत में पेट्रोल-डीजल की कीमत को लेकर आम जनता को मामूली राहत मिली है। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने 01 सितंबर 2021 के पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। आज यानी बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 15-15 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। पिछले 8 दिनों में पहली बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है।

पेट्रोल-डीजल के दाम में गिरावट के बाद दिल्ली में अब पेट्रोल का दाम घटकर 101.34 रुपये और डीजल 88.77 रुपये प्रति लीटर रह गया है। हालांकि देश के आधे से ज्यादा हिस्से में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया है। वहीं, डीजल भी कई जगह 100 का आंकड़ा पार कर गया है। भारत अपनी तेल जरूरत का 85 प्रतिशत आयात के जरिये पूरा करता है।

शहर पेट्रोल   डीजल
दिल्ली 101.34 88.77
मुंबई 107.39 96.33
कोलकाता 101.72 91.84
चेन्नई 99.08 93.38
बेंगलुरु 104.84 94.19
भोपाल 109.76 97.57
चंडीगढ़ 97.53 88.48
रांची 96.32 93.71
लखनऊ 98.43 89.15
पटना 103.89 94.65

Petrol-diesel rates reduced on the first day of the month, know about the new price