You are currently viewing इतना सस्ता हो गया है पेट्रोल-डीजल, जानिए क्या है आज का ताजा रेट

इतना सस्ता हो गया है पेट्रोल-डीजल, जानिए क्या है आज का ताजा रेट

नई दिल्ली: सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल के दाम कर कर दिए हैं। कंपनियों की ओर से आज पेट्रोल-डीजल के दामों में काफी बदलाव किया गया है, जिससे आज पेट्रोल की कीमत 13 से 15 पैसे, तो वहीं डीजल की कीमत 14-15 पैसे घट गई है। हालांकि इन तेलों के रेट कम होने के बावजूद अब भी देश के प्रमुख बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से ऊपर बनी हुई है।

पेट्रोल-डीजल की कीमत होने के बाद आज दिल्ली में पेट्रोल का दाम 101.19 रुपये जबकि डीजल का दाम 88.62 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.26 रुपये व डीजल की कीमत 96.19 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 101.62 रुपये जबकि डीजल का दाम 91.71 रुपये लीटर है, तो वहीं चेन्नई में पेट्रोल 98.96 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल की कीमतआज 93.26 रुपये लीटर है।

बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है तो वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है।

इस तरह जानिए आपके शहर में क्या है आज पेट्रोल-डीजल का रेट
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

Petrol-diesel has become so cheap, know what is today’s latest rate