You are currently viewing पंजाब में शिवसेना नेता के घर पर पेट्रोल बम से हमला, बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम; घटना CCTV में कैद

पंजाब में शिवसेना नेता के घर पर पेट्रोल बम से हमला, बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम; घटना CCTV में कैद

लुधियाना: पंजाब में शिवसेना नेताओं को निशाना बनाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। ताजा मामला लुधियाना का है, जहाँ बीती रात कुछ अज्ञात बाइक सवारों ने शिवसेना हिंद सिख विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरकीरत सिंह खुराना के घर पर पेट्रोल बम से हमला कर दिया। इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन दहशत का माहौल है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें तीन बाइक सवार हमलावर साफ दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि पिछले 15 दिनों में शिवसेना नेता पर यह दूसरा हमला है। इससे पहले शिवसेना भारतवंशी नेता योगेश बख्शी के घर पर भी इसी तरह का हमला हुआ था, जिसमें अज्ञात लोगों ने उनके घर के बाहर डीजल बम फेंका था।

हरकीरत सिंह खुराना ने बताया कि उन्हें अक्सर विदेशी नंबरों से धमकी भरे फोन आते रहते हैं। इस घटना से पहले भी उन्हें धमकी भरा फोन आया था। उन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों से कुछ लोग उन्हें लगातार फोन पर धमका रहे थे। हमले के बाद आज सुबह फिर से एक अज्ञात नंबर से उन्हें धमकी भरा संदेश मिला है। खुराना ने बताया कि पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारी उनके संपर्क में हैं और जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Petrol bomb attack on Shiv Sena leader’s house in Punjab, bike riding miscreants carried out the crime; incident captured on CCTV