You are currently viewing एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी, इस तरह जानें अपने शहर का भाव

एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी, इस तरह जानें अपने शहर का भाव

नई दिल्लीः पेट्रोल-डीजल के दाम में पांच दिन तक स्थिर रहने के बाद आज लगातार दूसरे दिन तेल के दाम बढ़ा दिए हैं। दिल्ली मे पेट्रोल और डीजल 25 पैसे महंगा हो गया है। मुंबई में तो पेट्रोल के दाम 91 रुपये प्रति लीटर पार हो गया है। वहां पेट्रोल ऑल टाइम हाई के करीब पहुंच रहा है। इससे पहले 4 अक्टूबर 2018 को मुंबई में पेट्रोल 91.34 रुपये पर पहुंचा था।

दिल्ली में आज 14 जनवरी को पेट्रोल-डीजल के दाम में उछाल आया है। पेट्रोल कल के भाव 84.45 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 84.70 रुपये प्रति लीटर हो गया है। यानी 25 पैसे महंगा गया। इसी तरह डीजल कल के भाव 74.63 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 74.88 रुपये प्रति लीटर हो गया है। डीजल के दाम भी कल मुकाबले 25 पैसे बढ़ गए हैं।

इससे पहले 6 और 7 जनवरी को पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए थे। इन दो दिनों में ही पेट्रोल के भाव 49 पैसे प्रति लीटर बढ़े थे, जबकि डीजल 51 पैसे महंगा हुआ था। 6 दिसंबर से पहले तक पेट्रोल डीजल के दाम लगातार 48 दिनों तक स्थिर रहे थे।

इस तरह जानें अपने शहर का भाव
इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।