You are currently viewing झटका: लगातार 7वें दिन भी बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें नए रेट्स

झटका: लगातार 7वें दिन भी बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें नए रेट्स

नई दिल्ली: आज गुरुवार को लगातार आज 7वें दिन भी पेट्रोल डीजल की कीमतों में सरकारी तेल कंपनियों ने इजाफा कर दिया है। राजधानी दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल का भाव 103.24 रुपए और डीजल 91.77 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है, वहीं डीजल के दाम में आज 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।

बता दें कि कल बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल के दामों में 30 पैसे प्रति लीटर वहीं डीजल के दामों में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। वर्तमान में देश के 26 राज्यों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। देश के 4 महानगरों में दिल्ली में पेट्रोल 103.24 रुपए और डीजल 91.77, मुंबई में पेट्रोल 109.25 रुपए और डीजल 99.55, चेन्नई में पेट्रोल 100.75 रुपए और डीजल 96.26 और कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपए और डीजल 94.88 रुपए प्रति लीटर के भाव हैं।

Petrol and diesel prices increased for the 7th consecutive day, know the new rates