You are currently viewing आप की सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के जरिए हो रहा जनता की समस्याओं का समाधान: MLA रमन अरोड़ा

आप की सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के जरिए हो रहा जनता की समस्याओं का समाधान: MLA रमन अरोड़ा

जालंधर: आप की सरकार आपके द्वार मुहिम के तहत आज वार्ड नंबर 12 स्थित श्री गुरु रविदास भवन पिंड बड़िंग में विधायक रमन अरोड़ा की अध्यक्षता में जनता दरबार लगाया गया। 300 से अधिक लोगों की समस्याएं सुन मोके पर ही हल किया गया।

इस अवसर पर विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि पंजाब के माननीय मुख्यमंत्री स.भगवंत सिंह मान ने कार्यभार सँभालते ही सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के जरिए आम जनता की समस्याओं का समाधान करने की जो पहल शुरू की थी, आज लोग उसका भरपूर लाभ ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि कल तक जो आम नागरिक छोटे मोटे कामों के लिए सरकारी कार्यालयों में चक्कर लगाते फिर रहे थे उनकी समस्याओं का समाधान ऑन स्पॉट करने के लिए ही सरकार ने यह नई व्यवस्था लागू की है।

विधायक श्री अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री स.भगवंत सिंह मान की सोच है कि जो लोग सरकारी योजनाओं का लाभ लेने जिला मुख्यालय तक आने में असमर्थ हैं उनके लिए सरकार खुद उनके पास चलकर आ रही है और योजनाओं का लाभ दिला रही है। उन्होंने कहा कि सरकारी अधिकारी जनता की ना केवल समस्याएं सुन रहे हैं बल्कि उनका समाधान भी ऑन स्पॉट कर रहे हैं।

इस मोके आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, नीला कार्ड, विधवा पेंशन फर्म, बुढ़ापा पेंशन, सीवरेज डिपार्टमेंट, बिजली विभाग, पुलिस विभाग सहित अन्य सरकारी विभागों से जुड़ी समस्याओं का मोके पर ही समाधान किया गया। इस अवसर पर हरजीत मिन्हास हैप्पी, हनी भाटिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 

People’s problems are being solved through the program ‘Aap ki Sarkar Aapke Dwar’: MLA Raman Arora