You are currently viewing मोहल्ला कलीनिकों में लोगों को 40 तरह के टेस्ट और 90 तरह की दवाएं मुफ्त मिलेंगी: अमृतपाल

मोहल्ला कलीनिकों में लोगों को 40 तरह के टेस्ट और 90 तरह की दवाएं मुफ्त मिलेंगी: अमृतपाल

-मोहल्ला क्लीनिक लोगों के लिए वरदान साबित हो रहे: मंगल सिंह बस्सी

जालंधर: स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ के अवसर पर पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा राज्य के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए पंजाब के विभिन्न जिलों में खोले जा रहे हैं 76 और मोहल्ला क्लीनिक के तहत सोमवार को आम आदमी पार्टी जालंधर के लोकसभा प्रभारी व पंजाब एग्रो एक्सपोर्ट लिमिटेड के चेयरमैन मंगल सिंह बस्सी द्वारा फोकल प्वाइंट में मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया गया। इसी तरह आम आदमी पार्टी जालंधर के प्रधान व जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन अमृतपाल द्वारा दादा कॉलोनी सोढल में मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पंजाब एग्रो एक्सपोर्ट लिमिटेड के चेयरमैन मंगल सिंह बस्सी ने कहा कि वर्तमान में राज्य में 583 मोहल्ला क्लीनिक चल रहे हैं। ऐसे में 76 और नए क्लीनिक खुलने से पंजाब में कुल 659 मोहल्ला क्लीनिक हो गए है। इसके साथ ही 40 सरकारी अस्पतालों को अपग्रेड किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सरकार की एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य पहल है, जहां लोगों को उनके घरो के नजदीक बुनियादी इलाज की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।वहीँ मरीजों की जांच के अलावा लैब टेस्टिंग और दवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा गांवों के लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से मोहल्ला क्लीनिक खोले जा रहे है। इन क्लीनिकों में लोगों को 40 प्रकार के टेस्ट और 90 प्रकार की दवाएं मुफ्त मिलेंगी व कोई पर्ची फीस नहीं ली जाएगी, जिससे लोगों को इन क्लीनिकों का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए।

आम आदमी पार्टी जालंधर के अध्यक्ष और जिला योजना बोर्ड जालंधर के चेयरमैन अमृतपाल ने कहा है कि मान सरकार द्वारा आजादी के 76 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 76 और नये आम आदमी क्लीनिक लोगों को समर्पित किया गए है, जिससे यह संख्या बढ़कर 659 हो गई है। ये क्लिनिक उन लोगों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं जो इलाज की ऊंची लागत के कारण स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित थे, आम आदमी पार्टी दा ख्वाब, स्वस्थ पंजाब। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार आम लोगों को बुनियादी स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाएं प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने आम लोगों को उनके घर के पास ही अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पूरे राज्य में आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक खोले हैं। इन मोहल्ला क्लीनिकों में प्रदेश की जनता को अच्छा और निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है।

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Big incident in Punjab: Kidnapping of 3-year-old child, 3 car-borne robbers snatched from father at gunpoint

People will get 40 types of tests and 90 types of medicines free of cost in Mohalla clinics Amritpal