You are currently viewing जालंधर में बिजली-पानी न मिलने से परेशान लोग सड़क पर उतरे, नकोदर हाईवे किया जाम; यातायात बुरी तरह ठप

जालंधर में बिजली-पानी न मिलने से परेशान लोग सड़क पर उतरे, नकोदर हाईवे किया जाम; यातायात बुरी तरह ठप

जालंधर: जालंधर में बिजली और पानी न मिलने से परेशान लोगों ने नकोदर हाईवे पर प्रतापपुरा के पास हाईवे जाम कर दिया है। हाईवे जाम होने से दोनों तरफ से यातायात ठप हो गया। हाईवे जाम करने वाले लोग प्रतापपुरा के आसपास के इलाके की बी कॉलोनियों और गांवों के रहने वाले हैं।

ग्रामीणों द्वारा राज्य सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी भी की गई। पुलिस ग्रामीणों से बातचीत कर किसी तरह यातायात खुलवाने का प्रयास कर रही है। हाईवे जाम करने वाले लोगों का कहना है कि कई बार मामले की शिकायत भी की गई, लेकिन कुछ नहीं हुआ। जिसके चलते लोगों ने यह कदम उठाया।

जानकारी के अनुसार जिस स्थान पर हाईवे जाम किया गया है, वह जालंधर का प्रवेश द्वार है। उक्त हाईवे से रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं। जालंधर से नकोदर, शाहकोट, मोगा, धर्मकोट व कई अन्य जिलों को जाने वाला मार्ग उक्त हाईवे से होकर गुजरता है। हाईवे जाम होने से अब लोगों को परेशानी हो रही है। सिटी व देहात पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

People upset due to non-availability of electricity and water in Jalandhar came out on the streets blocked the Nakodar highway; traffic came to a standstill