जालंधर: नगर निगम चुनाव का माहौल इस समय चरम पर है, और वार्ड 60 में जनता के रुझान ने सभी राजनीतिक दलों का ध्यान खींचा है। क्षेत्र के लोग इस बार विकास, ईमानदारी और साफ-सुथरी छवि को प्राथमिकता दे रहे हैं। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार कुणाल शर्मा का नाम सबसे आगे चल रहा है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कुणाल शर्मा की छवि एक ईमानदार और मेहनती नेता की है। उन्होंने वार्ड के विकास और समस्याओं को हल करने के लिए ठोस योजनाओं का खाका तैयार किया है। वार्ड के निवासियों का मानना है कि वह जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं को समझते हैं और उन्हें प्राथमिकता देते हैं।
वार्ड 60 के मतदाताओं ने इस बार “ईमानदारी” और “छवि” को चुनाव का मुख्य मुद्दा बनाया है। जनता ने स्पष्ट कर दिया है कि वह ऐसे उम्मीदवार को पार्षद चुनेंगे, जो विकास के वादे के साथ-साथ नैतिकता और पारदर्शिता पर भी खरा उतरे। कुणाल शर्मा इन सभी मापदंडों पर खरे उतरते नजर आ रहे हैं।
वार्ड 60 में जनता के समर्थन से बीजेपी का उत्साह भी बढ़ गया है। पार्टी के कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ प्रचार अभियान चला रहे हैं। बीजेपी नेताओं का कहना है कि कुणाल शर्मा जैसे उम्मीदवार ही पार्टी की ताकत हैं, और उन्हें जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। वार्ड में सड़कों की स्थिति, जल निकासी की समस्या और स्वच्छता जैसे मुद्दे प्रमुख हैं। कुणाल शर्मा ने अपने प्रचार अभियान में इन समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करने का वादा किया है। उनका कहना है कि वह पार्षद बनने के बाद जनता की हर उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
नगर निगम चुनाव में वार्ड 60 का यह मुकाबला विकास बनाम वादों की परीक्षा जैसा है। जहां बीजेपी ने जनता के सामने एक सक्षम और ईमानदार चेहरा प्रस्तुत किया है, वहीं अन्य दल भी अपने-अपने उम्मीदवारों के प्रचार में जुटे हैं।
View this post on Instagram
People of Ward 60 in Jalandhar have made up their mind that they will elect an honest BJP candidate