-आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के गांवों में रोड शो के दौरान जनता जनार्दन से मिला विजयी आशीर्वाद
जालंधर: लोकसभा क्षेत्र जालंधर से आम आदमी पार्टी के जुझारू एवं तेज तर्रार उम्मीदवार पवन कुमार टीनू ने अपने समर्थक नेताओं के साथ आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में रोड शो किया। यह लंबा रोड शो सुबह गांव दल्ला से शुरू हुआ जो गांव लुहारा (चाहरके), लड़ोई, लड़ोआ, भटनुरा लुबाना, सागरांवाली, टांडी, चार, बरचूही, राजपुर, खोजापुर, मोकल, पटियाल, चक स्कूर, रस्तगो (भट्टिया) से होकर गुजरा। चावलोंग, खरला, चाम्यारी), माधोपुर, मोगा, बेहराम (गिगनवाल, भुडियन, सोहलपुर) में समाप्त हुआ, इसके बाद मिठू बस्ती और जालंधर के अन्य क्षेत्रों में सामूहिक बैठकें हुईं।
इस रोड शो के दौरान पवन टीनू ने चिलचिलाती गर्मी में सुनने आए लोगों से कहा कि कोई भी सरकार जनता की बाप होती है, लेकिन दुख की बात है कि पिछली सरकारों ने इस कर्तव्य को नहीं पहचाना, लेकिन अब आम जनता की अपनी जिम्मेदारी है, आम आदमी पार्टी। अच्छे मोहल्ला क्लीनिक और सुविधाएं मुहैया करवाईं। स्कूल बनाने की जिम्मेदारी समझने वाली भगवंत सिंह मान की सरकार ही ऐसा कर सकती है पवन टीनू ने कहा कि यह माननीय सरकार है जिसने मात्र 2 साल के कार्यकाल में जनहित के कई काम किए हैं और अगले 3 साल में पंजाब की सूरत बदल दी जाएगी।
इस रोड शो के दौरान आदमपुर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी जीत लाल भट्टी, चेयरमैन मार्केटिंग कमेटी आदमपुर परमजीत सिंह राजवंश, चेयरमैन मार्केटिंग कमेटी भोगपुर बरकत राम सहित ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप सिंह, भूपिंदर सिंह देव, हरजीत सिंह ढिल्लों, मदन सिंह, प्रमजीत पम्मा, सतनाम सिंह मनकोटिया , बलविंदर भंडारी और अन्य नेता मौजूद थे। आज के रोड शो के दौरान विभिन्न गांवों में बड़ी संख्या में लोगों ने भीषण गर्मी को स्वीकार न करते हुए माननीय सरकार की लोक हितैषी नीतियों को स्वीकार करते हुए पवन टीनू के पक्ष में वोट देने की घोषणा की।
Pawan Tinu’s big announcement will give 1100 rupees to sisters on Raksha Bandhan