You are currently viewing विजिलेंस ब्यूरो ने 5000 रुपए की रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथों दबोचा, नंबरदारी के लिए मांगे थे पैसे

विजिलेंस ब्यूरो ने 5000 रुपए की रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथों दबोचा, नंबरदारी के लिए मांगे थे पैसे

चंडीगढ़: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने पटवारी को 5000 रुफए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, गांव खुरद में रहने वाले गुरमुख सिंह पुत्र हरमेश सिंह ने विजिलेंस को शिकायत दी थी कि उसने गांव की नंबरदारी के लिए उक्त पटवारी ओम प्रकाश रघू राम ने 15000 रुपए रिश्वत ली और वह 5000 रुपए की मांग कर रहा था जिसे आज रंगे हाथों नवांशहर पटवारखाने से सरकारी गवाहों की मौजूदगी में गिरफ्तार कर लिया गया। उसे अदालत में पेश करके रिमांड हासिल करके पूछताछ की जाएगी। प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी के खिलाफ विजिलेंस ब्यरो ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।

Patwari caught red handed taking bribe of 5000 rupees in Vigilance Bureau