You are currently viewing पटियाला जेल में सजा काटेगा पादरी बजिंदर सिंह, रेप केस में कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

पटियाला जेल में सजा काटेगा पादरी बजिंदर सिंह, रेप केस में कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

मोहाली: मोहाली की अदालत ने ईसाई धर्मगुरु पादरी बजिंदर सिंह को बलात्कार के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने तीन दिन पहले ही बजिंदर सिंह को इस मामले में दोषी ठहराया था, जिसके बाद उसे पटियाला जेल में बंद कर दिया गया था। सजा सुनाए जाने के बाद मोहाली कोर्ट के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

बजिंदर सिंह पर 2018 में रेप, मारपीट और धमकी देने के मामले में मोहाली के जीरकपुर थाने में केस दर्ज हुआ था। महिला का कहना था कि वह विदेश में बसना चाहती थी। इसके लिए उसने बजिंदर से संपर्क किया और इसी बात के चलते वह उसे अपने घर में ले गया और रेप कर उसकी वीडियो बनाई। इसी के साथ पीड़िता को धमकी दी थी कि यदि उसने विरोध किया तो वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।

इस मामले में पीड़िता के वकील ने बताया कि अदालत ने अपने फैसले में कहा है कि बजिंदर सिंह को अपनी अंतिम सांस तक जेल में रहना होगा। पीड़िता ने इस फैसले पर संतोष व्यक्त करते हुए अदालत और पुलिस का आभार जताया है। यह सजा ऐसे समय में आई है जब बजिंदर सिंह पहले से ही यौन उत्पीड़न और एक अन्य महिला से मारपीट के मामलों में भी फंसा हुआ है। इन मामलों की सुनवाई भी अदालत में चल रही है।

Pastor Bajinder Singh will serve his sentence in Patiala jail,