जालंधरः दलित नेता चंदन ग्रेवाल के अकाली दल में शामिल होने और प्रदेश का वाइस प्रेसीडेंट बनाये जाने पर पूरे अकाली दल और दलितों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। चंदन ग्रेवाल को बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर जिला अकाली दल के वाइस प्रधान सरदार परमप्रीत सिंह विट्टी की ओर से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
पक्का बाग स्थित कार्यालय आयोजित समारोह में आयोजित किया गया था। इस दौरान विट्टी और अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने चंदन ग्रेवाल का फूलमाला पहनाकर सम्मान किया। विट्टी ने कहा कि चंदन ग्रेवाल के साथ से जालंधर जिला अकाली दल नई ऊंचाइयों को हासिल करेगा। साथ ही इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से पराजित कर इतिहास रचेगा। जिक्रयोग्य है कि विगत दिवस ही दलित नेता चंदन ग्रेवाल को सरदार सुखबीर सिंह बादल ने अकाली दल पंजाब का वाइस प्रेसीडेंट बनाया है।