You are currently viewing पंजाब में थाने के बाहर IED मिलने से हड़कंप, बम निरोधक दस्ते ने कब्जे में लिया; इलाका पूरी तरह सील

पंजाब में थाने के बाहर IED मिलने से हड़कंप, बम निरोधक दस्ते ने कब्जे में लिया; इलाका पूरी तरह सील

अमृतसर: अमृतसर के अजनाला थाने के बाहर आज सुबह मिली संदिग्ध वस्तु की पहचान इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) के रूप में हुई है। पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर बम को अपने कब्जे में ले लिया है और उसे सुरक्षित अपने साथ ले गया है।

आज सुबह अजनाला थाने के बाहर एक संदिग्ध वस्तु मिलने की सूचना मिली थी। इस सूचना के बाद पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर इलाके को सील कर दिया। बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया। जांच के बाद पुष्टि हुई कि यह एक IED है।

पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बरदास्त नहीं करेंगे। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह IED कहां से आया और इसे किसने रखा था।

गौरतलब है कि फरवरी 2023 में अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने अजनाला थाने पर हमला किया था। इस हमले में पुलिसकर्मियों को चोटें आई थीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

panic-due-to-ied-found-outside-police-station-in-punjab-bomb-disposal-squad-seized-it