You are currently viewing पंजाब में आज हो सकती है पंचायत चुनावों की घोषणा, राज्य चुनाव कमिश्नर ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस

पंजाब में आज हो सकती है पंचायत चुनावों की घोषणा, राज्य चुनाव कमिश्नर ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस

मोहाली: पंजाब में पंचायती चुनावों को लेकर आज (बुधवार) एक महत्वपूर्ण घोषणा की जा सकती है। पंजाब राज्य चुनाव कमिश्नर राज कमल चौधरी द्वारा दोपहर 3 बजे पंजाब भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है, जिसमें चुनावों के आयोजन की घोषणा होने की उम्मीद है।

यह मामला तब और महत्वपूर्ण हो गया जब पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में पंचायत चुनाव न कराने के खिलाफ एक जनहित याचिका (PIL) दायर की गई थी। हाल ही में पंजाब सरकार ने कोर्ट में जवाब देते हुए चुनावों को जल्द कराने का आश्वासन दिया था।

गौरतलब है कि पंजाब में लगभग 13,000 ग्राम पंचायतें पहले ही भंग हो चुकी हैं। दो सप्ताह पहले, शेष 153 में से 76 पंचायत समितियों को भी सरकार ने भंग कर दिया था।

राज्य में कुल 13,241 पंचायतें हैं, जिनमें 153 ब्लॉक समितियां और 23 जिला परिषदें शामिल हैं। इनका कार्यकाल 31 दिसंबर 2023 को समाप्त हो रहा है। होशियारपुर जिले में सबसे अधिक 1,405 पंचायतें हैं, जबकि पटियाला में 1,022 पंचायतें हैं। पिछले साल दिसंबर से भंग पंचायतों के चुनाव अभी तक पेंडिंग हैं।

पंजाब सरकार ने पिछले साल पंचायतों का कार्यकाल समाप्त होने से पहले 11 अगस्त 2023 को इन्हें भंग कर दिया था, जिससे विवाद खड़ा हो गया था। सरपंचों ने इसे उनके अधिकारों का उल्लंघन बताते हुए हाईकोर्ट में मामला दायर किया था, जिसके बाद पंचायतों को फिर से बहाल किया गया था।

अब सभी की नजरें आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर होंगी, जहां चुनावों की दिशा में महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

panchayat-elections-may-be-announced-in-punjab-today-state-election-commissioner-calls-a-press-conference