श्री मुक्तसर साहिब: श्री मुक्तसर साहिब के गिद्दड़बाहा कस्बे के 24 गांवों में पंचायत चुनावों को पंजाब चुनाव आयोग ने रद्द कर दिया है। आयोग द्वारा जारी आदेशों के मुताबिक, यह फैसला नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया में हुए फर्जीवाड़े के कारण लिया गया है। मामले की जांच में पाया गया कि नामांकन और पर्चा वापस लेने के दौरान फॉर्म पर किए गए हस्ताक्षर मेल नहीं खा रहे थे, जिसके चलते चुनाव पर रोक लगा दी गई है।
इस फर्जीवाड़े के अलावा, पंजाब में पंचायत चुनावों को लेकर 300 के करीब नई याचिकाएं दाखिल की गई थीं, जिनकी सुनवाई अदालत ने 14 अक्टूबर तक स्थगित कर दी है। इससे पहले, बुधवार को करीब 250 पंचायतों की चुनाव प्रक्रिया पर हाईकोर्ट ने रोक लगाई थी। इस संबंध में कोर्ट का विस्तृत आदेश आ चुका है, जिसमें 16 अक्टूबर तक चुनाव प्रक्रिया पर रोक जारी रहेगी।
हाईकोर्ट ने नामांकन रद्द करने पर कड़ी टिप्पणी की है, जिसमें चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाए रखने पर जोर दिया गया है। अदालत का कहना है कि वोट देना न केवल संवैधानिक अधिकार है बल्कि कानूनी अधिकार भी है, और मामूली कारणों से नामांकन रद्द करना गलत है। न्यायालय ने स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों में चुनाव अवश्य होना चाहिए।
View this post on Instagram
Panchayat elections cancelled in 24 villages of Punjab, know the reason