इस्लामाबाद: परेड डे की रिहर्सल के दौरान पाकिस्तान वायुसेना का एफ-16 शकरपेरियन विमान इस्लामाबाद के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे में विमान के पायलट विंग कमांडर नौमान अकरम की मौत हो गई। पाकिस्तानी वायुसेना की ओर से हादसे की पुष्टि की गई है। विमान गिरने के बाद उसमें आग लग गई और धुआं उठने लगा। जिस जगह विमान गिरा वहां से कुछ दूरी पर ही पाकिस्तानी स्पोर्ट्स बोर्ड के कर्मचारियों की कालोनी है। पुलिस ने कहा कि इलाके को घेरे में ले लिया गया है। हादसे की जांच की जा रही है।
देखें वीडियो-
पाकिस्तान वायुसेना की ओर से भी इस बारे में बयान जारी किया गया है। बयान में कहा गया है कि दुर्घटना का कारण निर्धारित करने के लिए एयर मुख्यालय द्वारा आदेश दिया गया है। पाकिस्तान दिवस या पाकिस्तान संकल्प दिवस को गणतंत्र दिवस के रूप में भी जाना जाता है जो 23 मार्च, 1940 को लाहौर प्रस्ताव पारित होने और पाकिस्तान के पहले संविधान को स्वीकार किए जाने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।