You are currently viewing पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में 5 लोगों को रिमोट कंट्रोल बम से उड़ाया, दो पुलिसकर्मियों की भी मौत; इस आतंकी संगठन ने ली हमले की जिम्मेदारी

पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में 5 लोगों को रिमोट कंट्रोल बम से उड़ाया, दो पुलिसकर्मियों की भी मौत; इस आतंकी संगठन ने ली हमले की जिम्मेदारी

स्वात: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के स्वात क्षेत्र की कबाल तहसील में मंगलवार शाम रिमोट कंट्रोल से हुए विस्फोट में 5 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। जिनकी जान गई, उनमें से एक की पहचान शांति समिति के सदस्य इदरीस खान के रूप में हुई। डिस्ट्रिक पुलिस आफिसर जाहिद मारवत के मुताबिक, विस्फोट कबाल तहसील के बड़ा बांदी इलाके में हुआ। शवों को सैदु शरीफ टीचिंग हॉस्पिटल ले जाया गया।

डीपीओ ने कहा कि विस्फोट में दो पुलिसकर्मियों की भी मौत हो गई। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने हमले की जिम्मेदारी ली है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह एक टार्गेट अटैक था। इदरीस खान इसका निशाना थे। वे शांति समिति(ग्राम रक्षा समितियां) के सदस्य थे। इनका गठन 2007 और 2009 के बीच तालिबान द्वारा क्षेत्र पर नियंत्रण करने के बाद स्वात में किया गया था। स्थानीय लोगों के अनुसार, इन समितियों के सदस्यों ने अपने गांवों और यूनियन काउंसिल की रक्षा के लिए तालिबान आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी।

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री महमूद खान ने घटना की निंदा की है और अधिकारियों से घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। साथ ही कहा है कि जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। बीते साल अगस्त में काबुल से अमेरिकी सुरक्षा बलों की वापसी के बाद से तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है, जिसके बाद से ही पाकिस्तान में टारगेट किए गए हमलों में तेजी आई है।

Pakistan: 5 people blew up with remote control bombs in Khyber Pakhtunkhwa, two policemen also died; This terrorist organization took responsibility for the attack