You are currently viewing 5 महीने पहले विदेश गई पंजाबी युवती की 22वीं मंजिल से गिरने से दर्दनाक मौत, मॉल के शीशे साफ करते समय नहीं लगाई थी सेफ्टी बेल्ट

5 महीने पहले विदेश गई पंजाबी युवती की 22वीं मंजिल से गिरने से दर्दनाक मौत, मॉल के शीशे साफ करते समय नहीं लगाई थी सेफ्टी बेल्ट

लुधियाना: 5 महीने पहले हांगकांग गई लुधियाना की 22 वर्षीय युवती की दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, युवती बिना सेफ्टी बेल्ट के मॉल के शीशे साफ कर रही थी। इस दौरान उसका संतुल्न बिगड़ गया और वह 22वीं मंजिल से निचे गिर गई जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

युवती के नीचे गिरते ही तुरंत लोगों ने पुलिस को बुलाया और उसे अस्पताल भेजा, लेकिन युवती ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतका की पहचान किरनजोत कौर के रूप में हुई है जो जगराओं के गांव भम्मीपुरा की रहने वाली थी। लाडली बेटी किरनजोत कौर की मौत की खबर सुन पूरे गांव में शोक है। वहीं परिवार शव भारत लाने के लिए लगातार जद्दोजहद कर रहा है। परिवार की ओर से प्रशासन से अपील की गई है कि उनकी मदद की जाए, ताकि बेटी का शव भारत आ सके।

Painful death of a Punjabi girl who went abroad 5 months ago after falling from the 22nd floor