जालंधर: स्वामी मोहन दास मॉडल स्कूल में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसमें सभी विषयों के फैकल्टी मेम्बर ने भाग लिया, इसमें पैरंट्स को पढ़ाई और मूल्यांकन के तरीके की पूरी जानकारी दी गई। सब्जेक्ट टीचर्स ने विभिन्न कौशल, रुचियों, गतिविधियों, मनोवृतियों के माध्यम से चैप्टर को सरल बनाने के तरीके भी पैरेंटस’ को शेयर किए। स्कूल की मुख्याध्यापिका जतिन्द्र कौर मॉन ने पैरेंटस के प्रश्नों के उत्तर भी दिए। उन्होंने बताया कि बच्चे के व्यक्त्वि के विकास के लिए ऐसे प्रोग्राम होते रहने चाहिए।
Orientation program organized at Swami Mohan Das Model School, teachers told parents how to simplify the chapter