बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने तांडव मचाया है। यहां बदमाशों ने छह अलग-अलग जगहों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और फरार हो गए। इस फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि 10 लोग बुरी तरह घायल हैं। इस बाबत बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि बाइक सवार दो बदमाश एनएच पर घटना को अंजाम दे रहे थे। हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे जिले में नाकेबंदी कर दी गई है।
दरअसल बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने सरकार औऱ पुलिस को खुलेआम चैलेंज करते हुए एनएच 28 और एनएच 31 के दर्जनों जगहों पर एक घंटे तक अंधाधुंध फायरिंग की। मंगलवार शाम को जिले के एक कोने बरौनी थर्मल चौक पर बदमाशों ने पहली फायरिंग की। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बदमाशों ने थर्मल चौक पर तीन लोगों को गोली मारी और एनएच से ही बीहट की तरफ निकल गए।
वहीं इसके बाद मल्हीपुर चौक पर इन्होंने दो लोगों को गोली मारी। फिर बरौनी के पास हाइवे पर ही दो और लोगों को गोली मारी, जिसमें से एक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बरौनी से निकलकर बछवाड़ा की तरफ भागे बदमाशों ने तेघड़ा में 2 और लोगों पर फायरिंग कर दी। इसके बाद बछवाड़ा में गोधना के पास दो लोगों गोली मारी।
वहीं गोलियों की आवाज सुनकर लोगों में भगदड़ मच गई। वहीं जैसे ही यह खबर बेगुसराय जिले में फैली, चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया। गोलीबारी की घटना बछवाड़ा, फुलबरिया, बरौनी और चकिया थाना क्षेत्र में हुई है। इस फायरिंग में मरने वाले की पहचान बरौनी थाना के पिपरा देवस गांव के चंदन कुमार के रुप में हुई है।
Orgy of fearless criminals, miscreants shot 11 people within 30 KM; painful death of one