You are currently viewing इनोसैंट हार्ट्स में गायन प्रतियोगिता का आयोजन, बच्चों ने किया मंत्र-मुग्ध

इनोसैंट हार्ट्स में गायन प्रतियोगिता का आयोजन, बच्चों ने किया मंत्र-मुग्ध

जालन्धर (अमन बग्गा): इनोसैंट हार्ट्स ग्रीन माडल टाऊन, लोहारां तथा रॉयल वल्र्ड स्कूल में गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए करवाई गई। विद्यार्थियों ने बहुत उत्साह से भाग लिया। श्रोताओं में बैठे विद्यार्थियों ने गीतों का खूब आनंद उठाया और तालियां बजाकर गायकों का उत्साह बढ़ाया। मंच का संचालन भी विद्यार्थियों ने संभाला।

जी.एम.टी. ब्रांच में ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा हरगुन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा जाह्नवी ने दूसरा, केशव ने तीसरा तथा सांत्वना पुरस्कार वैभव ने प्राप्त किया। निर्णायक गणों की भूमिका संगीत विभाग की एच.ओ.डी. किरणदीप तथा संगीत अध्यापक अश्विनी कुमार ने निभाई। रायल वल्र्ड में अभिषेक उपाध्याय (कक्षा ग्यारहवीं) ने पहला स्थान, करकमलजोत सिंह ने (बारहवीं कक्षा) दूसरा स्थान, हिंमाशी (बारहवीं कक्षा) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

लोहरां ब्रांच में निर्णायकगणों की भूमिका मैम रिचा शर्मा तथा हैप्पी मित्तल ने निभाई। लोहारां ब्रांच का परिणाम इस प्रकार रहा – योगिता, भव्या तथा कुशलीन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि ग्रुप सांग में संजना, सिमरन, कोमल, स्तुति, पायल, श्रुति तथा सुक्रिति ने प्रथम स्थान पाया। प्रबल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। मुस्कान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।