जालंधर: जालंधर के डिप्टी कमिश्नर स. जसप्रीत सिंह की ओर से लिखित आदेश जारी करते हुए ट्रैवल एजेंटों के दफ्तर बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। जिलाधीश दफ्तर की ओर से पुलिस कमिश्नर व एसडीएम-1 जालंधर के इस आदेश की कॉपी जारी की गई है और इन दफ्तरों को तुरंत प्रभाव से बंद करवाने को कहा गया है।
असल में इन पांचों ट्रैवल एजेंटों द्वारा अपने ट्रैवल लाइसेंस की समय सीमा समाप्त होने के बाद अभी तक रिन्यू नहीं करवाए गए थे। कईयों ने रिन्यूवल अप्लाई की हुई है परंतु किसी ना किसी कारण अभी तक उनका लाइसेंस रिन्यू नहीं हुआ था। परंतु उनके दफ्तर पिछले कई माह से बिना लाइसेंस रिन्यूअल के ही चल रहे थे जिसका कड़ा संज्ञान लेते हुए जिलाधीश ने इन पांच दफ्तरों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं।
इनमें Ess Kay Travel, Kay Gee Tours Export,The Family Visa,Amcan Immigration, और Deep Ocean के नाम शामिल हैं। जानकारी के अनुसार भविष्य में ऐसे ओर कई इमिग्रेशन दफ्तरों के खिलाफ़ भी कारवाई हो सकती है। वहीं डिप्टी कमिश्नर स. जसप्रीत सिंह का कहना है कि जिन्होंने लाइसेंस रिन्यू करने के लिए अप्लाई किया हुआ है वह भी दफ्तर तब तक नही खोल सकते जब तक उन का लाइसेंस रिन्यू नही होता जाता।