You are currently viewing नशे के खिलाफ ‘ऑपरेशन सतर्क’: DGP गौरव यादव आधी रात को सड़कों पर, अमृतसर-जालंधर में नाकों का किया औचक निरीक्षण

नशे के खिलाफ ‘ऑपरेशन सतर्क’: DGP गौरव यादव आधी रात को सड़कों पर, अमृतसर-जालंधर में नाकों का किया औचक निरीक्षण

अमृतसर/जालंधर: पंजाब में नशे के बढ़ते प्रकोप पर लगाम लगाने के लिए पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव खुद एक्शन मोड में आ गए हैं। शुक्रवार देर रात, राज्य भर में नशे के खिलाफ विशेष अभियान “ऑपरेशन सतर्क” चलाया गया। इस दौरान DGP गौरव यादव ने स्वयं आधी रात को सड़कों पर उतरकर अमृतसर और जालंधर में पुलिस द्वारा लगाए गए नाकों का औचक निरीक्षण किया।

DGP ने बढ़ाया जवानों का हौसला
अमृतसर में, DGP यादव देर रात गोल्डन गेट, रेलवे स्टेशन और छेहरटा थाना क्षेत्र के बाहर लगे नाकों पर पहुंचे। उन्होंने वहां तैनात पुलिस अधिकारियों और जवानों से सीधे बातचीत की, चेकिंग प्रक्रिया का जायजा लिया और उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए।

जालंधर और लुधियाना में भी सख्ती
इसी तरह जालंधर में, DGP यादव ने पिम्स अस्पताल के पास लगे नाके और थाना नंबर 7 का औचक दौरा किया। उन्होंने यहां पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ नाके पर मौजूद आम नागरिकों से भी मुलाकात की और उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया। वहीं, लुधियाना में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) ए.एस. राय और पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने संवेदनशील इलाकों में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था की जांच की।

त्योहारों के मद्देनज़र सुरक्षा कड़ी: DGP
पत्रकारों से बातचीत करते हुए DGP गौरव यादव ने बताया कि आगामी त्योहारों के मौसम को देखते हुए राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए यह “ऑपरेशन सतर्क” चलाया जा रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि पंजाब पुलिस राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस दिशा में लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने पिछले एक महीने में नशा तस्करों के खिलाफ मिली बड़ी सफलताओं का जिक्र करते हुए कहा कि कई तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं और बड़े ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश किया गया है। DGP ने लोगों को आश्वस्त किया कि पंजाब को जल्द ही नशा मुक्त बनाया जाएगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

‘Operation Vigilant’ against drug abuse: DGP Gaurav Yadav on roads