You are currently viewing HMV में नवआगंतुक छात्राओं हेतु आगाज- 2020 का आयोजन

HMV में नवआगंतुक छात्राओं हेतु आगाज- 2020 का आयोजन


जालंधर (अमन बग्गा): हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर में कालेज प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी के प्रोत्साहनात्मक दिशा-निर्देशन अधीन नवआगंतुक छात्राओं हेतु आगाज-2020 का ऑनलाइन आयोजन किया गया। समस्त कार्यक्रम का आयोजन डीन अनुशासन कमेटी डॉ. आशमीन कौर एवं डीन विद्यार्थी परिषद श्रीमती उर्वशी मिश्रा के संरक्षण में किया गया।

 

 

कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री मंत्र एवं संस्था परम्परानुसार डी.ए.वी. गान से हुआ। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन जी ने अपने वक्तव्य में छात्राओं को शुभाशीष दिया एवं कहा कि एच.एम.वी. संस्था स्त्री शिक्षा के क्षेत्र में सदैव अग्रणीय रही है एवं आपको एक सशक्त व उज्ज्वल भविष्य प्रदान करने में सदैव कार्यरत है। इसी उपलक्ष्य में कार्यकारी प्रिंसिपल श्रीमती नवरूप कौर (डीन यूथ वैलफेयर एवं विभागाध्यक्ष पंजाबी विभाग) ने भी नवआगंतुक छात्राओं का संस्था में हार्दिक स्वागत किया एवं संस्था के गरिमामय इतिहास से परिचित करवाते हुए महात्मा हंसराज जी के जीवन से शिक्षा ग्रहण करने हेतु प्रेरित भी किया। उन्होंने सदैव सकारात्मक सोच से जीवन पथ में आगे बढऩे हेतु भी शिक्षित किया।

श्रीमती वीना अरोड़ा, पंजाबी विभाग ने सर्वप्रथम समस्त सदस्यों का हार्दिक अभिनन्दन किया। समस्त कार्यक्रम को छात्राओं ने अपनी मोनोएक्टिंग, गीत, कविता, डांस एवं माडलिंग के माध्यम से आनन्दमय एवं मनोरंजनात्मक बनाया। श्रीमती वीना अरोड़ा एवं श्रीमती अलका के संरक्षण में छात्राओं ने मोनोएक्टिंग, मिमिक्री में भाग लिया। श्रीमती कुलजीत एवं श्रीमती ज्योतिका मिन्हास अधीन गीत व कविता उच्चारण, श्रीमती सतिंदर कौर व डॉ. संदीप अधीन डांस एवं श्रीमती शालू बत्तरा, श्रीमती प्रोतिमा मंडेर एवं श्रीमती पवन कुमारी के संरक्षण में माडलिंग में सहभागिता की। गिटार वादन में छात्राओं ने डा. संतोष खन्ना के अधीन सुंदर प्रस्तुति दी।

 

 

निर्णायक की भूमिका श्रीमती ऋतु बजाज एवं श्रीमती वीना अरोड़ा (पंजाबी विभाग) ने निभाई। माडलिंग में कु. मानवी द्वितीय रनर अप, कु. अवलीन कौर प्रथम रनर अप एवं मिस एच.एम.वी. की उपाधि से कु. निव्या को पुरस्कृत किया गया। डांस प्रस्तुति में कु. नैन्सी डावला, मोनोएक्टिंग में कु. जीवन ज्योत, गीत गायन में कु. सुरभि प्रथम, कु. कोमल व कु. खुशी द्वितीय एवं कविता उच्चारण में कु. कृति प्रथम, कु. दृष्टि, गुरसिमरन द्वितीय एवं गुरविन्दर तृतीय स्थान पर रही। वायलैन्ट प्रस्तुति के लिए कु. कोमल व कु. खुशी को विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। समागम के अन्त में श्रीमती ऋतु बजाज (अंग्रेजी विभाग) की ओर से धन्यवाद प्रस्तुत किया गया। उन्होंने समस्त सहयोगी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया एवं नवआगंतुक छात्राओं को अपने जीवन के नव आगाज हेतु शुभाशीष दिया। मंच संचालन कु. गुरकीरत एवं कु. नवजोत द्वारा सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया।