You are currently viewing घर बैठे अपने बच्चों का इस बैंक में खुलवाएं सेविंग अकाउंट, जानिए पूरी Detail

घर बैठे अपने बच्चों का इस बैंक में खुलवाएं सेविंग अकाउंट, जानिए पूरी Detail

नई दिल्‍ली: अगर आप अपने बच्चों का ऑनलाइन अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) आपके लिए यह सुविधा लेकर आया है। SBI ने माइनर के लिए पहला कदम और पहली उड़ान नाम से सेविंग एकाउंट खुलवाने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्‍ध करवाई है। इसके साथ ही इन एकाउंट में बच्चों के लिए रोजाना पैसे निकालने की लिमिट भी तय की गई है। आइए जानते हैं कैसे खुलवाएं अकाउंट और इसके फायदे-

1. पहला कदम सेविंग अकाउंट

– इस अकाउंट के तहत किसी भी उम्र के नाबालिग बच्चों के साथ माता-पिता या गार्जियन ज्‍वॉइंट एकाउंट खोल सकते हैं।
– इसे पैरेंट्स या गार्जियन या बच्‍चा खुद सिंगल रूप से ऑपरेट कर सकत है।
– यह कार्ड नाबालिग और अभिभावक के नाम से जारी किया जाएगा।

पहला कदम सेविंग अकाउंट के फायदे
– इस अकाउंट पर मोबाइल बैंकिंग सुविधा मौजूद है, जिसमें सभी प्रकार के बिल का पेमेंट भी किया जा सकता है। इसमें 2,000 रुपये तक
– रोजाना ट्रांजैक्शन करने की लिमिट है।
– बच्चों के नाम से बैंक एकाउंट खोलने पर ATM-डेबिट कार्ड सुविधा भी मिलती है। यह कार्ड नाबालिग और अभिभावक के नाम से जारी किया जाएगा। इसमें 5,000 रुपये तक निकाल सकते हैं।
– इंटरनेट बैंकिंग सुविधा में रोजाना 5,000 रुपये तक ट्रांजैक्शन करने की लिमिट है। इससे आप सभी प्रकार के बिल जमा कर सकते हैं।
– पैरेंट्स के लिए पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर भी मिलता है।

2. पहली उड़ान सेविंग अकाउंट

– इस अकाउंट को 10 साल से अधिक उम्र के बच्चे जो अपने साइन कर सकते हैं वो पहली उड़ान के तहत खाता खुलवा सकते हैं।
– यह एकाउंट पूरी तरह से नाबालिग के नाम से होगा।
– वही उसको अकेले ऑपरेट कर सकता है।