You are currently viewing जालंधर में एक और मीडियाकर्मी की रिपोर्ट आई कोरोना Positive. 29 की रिपोर्ट नेगेटिव. मखदूमपूरा इलाका सील

जालंधर में एक और मीडियाकर्मी की रिपोर्ट आई कोरोना Positive. 29 की रिपोर्ट नेगेटिव. मखदूमपूरा इलाका सील

जालंधर ( अमन बग्गा )जालंधर में कोरोना वायरस का संकट लगातार गहराता जा रहा है. कोरोना वायरस रोज जालंधवासियों पर अपना कहर बरपा रहा है। वही पंजाब में अब तक 16 लोग काल के गाल में समा चुके है। 

 आज सोमवार का ताजा मामला सामने आया है आज फिर 1 मीडिया कर्मी की रिपोर्ट Positive आने से शहर में कोरोना ने अपनी दहशत और ज्यादा फैला दी है। 29 वर्षीय साजिद नाम का शख्स ज नाम की अखबार में कार्य करता है। वही 29 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 

एक के बाद एक व्यक्ति कोरोना का शिकार हो रहा है। शहर में कुल 48 और पंजाब में 253 मामलें होने के बाद बहुत से ऐसे मंदबुद्धि लोग भी देखने को मिल रहे है जो कोरोना को अभी भी मजाक समझ भीड़ जमाये बेठे रहते है। जैसे कोरोना के साथ उन का कोई दोस्ताना है। जैसे कोरोना उन्हें कुछ नही कहेगा।