You are currently viewing लुधियाना में मिला एक और नया POSITIVE केस. कोरोना ने कानूनगो को बनाया शिकार. प्रशासन की बढ़ी चिंता

लुधियाना में मिला एक और नया POSITIVE केस. कोरोना ने कानूनगो को बनाया शिकार. प्रशासन की बढ़ी चिंता

लुधियाना( अनिल अग्निहोत्री) लुधियाना में एक और कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने से लुधियाना के कुल मामले 12 हो गए है वही 2 मामले अन्य शहरों से है। बीते समय में कोरोना की चपेट में आये एसीपी के बाद अब कानूनगो कोरोना के शिकार हो गए है। 10 अप्रैल से ही उन की तबीयत खराब थी। आज जैसे ही लुधियाना में 52 सैम्पलों की रिपोर्ट आई तो प्रशासन की उस समय चिंता बढ़ गयी जब एक रिपोर्ट Positive आ गए। हॉलांकि राहत की खबर यह भी रही कि 51 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

मगर एक कोरोना का मामला मिलने से लोगों में ख़ौफ़ बढ़ गया है । वही कानूनगो की ट्रेवल हिस्ट्री नही है तो इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि कानूनगो किस पॉजिटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आया है।